Damoh News: खेत में सो रहे किसान की हत्या, कुछ दिन पहले ही पुणे से लौटा था; हफ्तेभर में तीन हत्याओं ने दहलाया

दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है। मुंडेरी ग्राम पंचायत के पुरेनहाऊ गांव में छिंथा तालाब के पीछे शनिवार सुबह खेत में किसान का खून से लथपथ शव मिला। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस इसे हत्या मान रही है, लेकिन आरोपी अभी अज्ञात है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपर्द किया गया। दमोह जिले में एक सप्ताह के अंदर तीन हत्याएं घटित हो गई हैं। मृतक की पहचान 55 वर्षीय बेनी प्रसाद कड़ेरे के रूप में हुई है। उनके बेटे अशोक कड़ेरे ने बताया कि बेनी प्रसाद एक सप्ताह पहले ही पुणे से मजदूरी कर गांव लौटे थे। वह तब से खेत में सिंचाई के लिए रुक रहे थे। अशोक कड़ेरे ने बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे वह अपने जीजा हीरालाल के साथ पिता को खाना देने खेत पर गए थे। पानी की मोटर चालू करने के बाद वे घर लौट आए और बेनी प्रसाद खेत में बनी झोपड़ी में सो गए। शनिवार सुबह जब अशोक अपने जीजा के साथ दोबारा खेत पर पानी की मोटर देखने पहुंचे, तो उन्होंने पिता को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। झोपड़ी में जाकर देखा तो बेनी प्रसाद का शव खाट के नीचे खून से लथपथ पड़ा था। उनके सिर, गर्दन और मुंह पर किसी धारदार हथियार से वार के गहरे घाव थे। ये भी पढ़ें-कटनी नीलेश हत्याकांड:आरोपियों को जारी नोटिस का जवाब देने पहुंचे वकील से विवाद, बजरंग दल ने किया चक्का-जाम सूचना मिलते ही जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी देवी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि एक सप्ताह के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक सप्ताह में तीन हत्याएं दमोह में एक सप्ताह के अंदर तीन हत्याएं घटित हुई हैं जिसके बाद सनसनी के हालात बने हैं। पहली हत्या दमोह के रेस्ट हाउस के पास हुई थी। दो दिन पहले पार्टनरशिप में खेती कर रहे युवक की हत्या हुई उसके बाद शनिवार सुबह जबेरा में भी हत्याकांड का मामला सामने आया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 13:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Damoh News: खेत में सो रहे किसान की हत्या, कुछ दिन पहले ही पुणे से लौटा था; हफ्तेभर में तीन हत्याओं ने दहलाया #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNews #SubahSamachar