Banda Murder: रंजिश में किसान की गला दबाकर हत्या, आरोपी दे रहा था सुलह की धमकी, चार पर मुकदमा दर्ज

बांदा जिले में रंजिश के चलते किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शव जंगल में पड़ा मिला। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार की देर शाम किसान को गांव के दो लोग उसे घर से बुला ले गए थे। शव का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। मां की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पैलानी थाना क्षेत्र के मरझा गांव निवासी कल्लू सिंह (50) का शव गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित जंगल के रास्ते पर शुक्रवार की रात पड़ा मिला। छोटे भाई नरेंद्र सिंह गौर ने बताया कि शुक्रवार शाम सात बजे गांव के ही प्रेमचंद्र पाल उर्फ बंदर और बलराम पाल भाई कल्लू को अपने साथ बातचीत करने के बहाने ले गए। करीब घंटा भर बाद जब कल्लू की खोजबीन की गई तो शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई नरेंद्र का आरोप है कि मृतक ने आरोपियों के घर के लड़कों के खिलाफ कुछ माह पूर्व न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 18:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda Murder: रंजिश में किसान की गला दबाकर हत्या, आरोपी दे रहा था सुलह की धमकी, चार पर मुकदमा दर्ज #CityStates #Banda #Kanpur #BandaNews #UpNews #CrimeNews #BandaCrime #Crime #SubahSamachar