UP: नहरों में बह रहा सीवेज और केमिकल...सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री से किसानों ने की शिकायत

मंत्री जी, नहरों में सीवेज बह रहा है। केमिकल की दुर्गंध आती है। एक तरफ फसल, दूसरी तरफ किसान बीमार पड़ रहे हैं। ऊपर से नहर सफाई में भी अबकी बार जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। यह शिकायत बुधवार को सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से सर्किट हाउस में मिलकर किसानों ने दर्ज कराई है। सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को नहरों की सिल्ट सफाई के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के वीडियो भी दिखाए। अधिशासी अभियंता और ठेकेदारों की मिलीभगत के आरोप लगाए। मंत्री ने सिल्ट सफाई की जांच कराने और लापरवाही मिलने पर अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया है। भारतीय किसान संघ के पूर्व प्रदेश मंत्री मोहन सिंह ने स्वतंत्र देव सिंह को बताया कि आगरा टर्मिनल रजवाह में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का सीवेज बिना शोधित किए बहाया जा रहा है। कीचड़ और केमिकल से नहर अटी हैं। सफाई के नाम पर खानापूर्ति की गई। किसान जीडी चाहर ने मंत्री को दौरेठा, टीकरी माइनर का वीडियो दिखाया। किसानों की शिकायत पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सिंचाई विभाग के अधीक्षण व अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई। सीवेज व केमिकल की रोकथाम के निर्देश दिए। सफाई कार्यों के दस्तावेज भी तलब किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 10:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: नहरों में बह रहा सीवेज और केमिकल...सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री से किसानों ने की शिकायत #CityStates #Agra #SewageInCanal #ChemicalWaste #IrrigationCorruption #AgraFarmers #MinisterComplaint #CanalCleaningScam #नहरसफाई #सीवेज #केमिकल #सिंचाईविभागभ्रष्टाचार #SubahSamachar