Shahjahanpur News: छुट्टा गोवंशीय पशु पकड़े नहीं जाने से किसान और राहगीर परेशान

खुदागंज। नगर के कई मोहल्लों से लेकर क्षेत्र के तमाम गांवों में छुट्टा घूम रहे गोवंशीय पशु पकड़े नहीं जाने से किसानों समेत राहगीर बेहद परेशान हैं। दिन में छुट्टा पशुओं के झुंड बाजार समेत कई मोहल्लों के संकरे मार्गों पर घुसपैठ कर राहगीरों का रास्ता रोक देते हैं। पशुओं के हमले और उनसे टकराकर कई लोग घायल हो चुके हैं। दिन ढलने के बाद छुट्टा पशु गांवों का रुख करके खेतों में फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। खरीफ सीजन में कई फसलें चौपट कर चुके पशुओं से रबी फसलों की रखवाली के लिए किसानों को सर्द रातें खेतों में गुजारनी पड़ रहीं हैं। अकबरी गांव और कसरक मार्ग पर इन पशुओं की भरमार देखी जा रही है, लेकिन अधिकारी उन्हें गोशालाओं को भेजने में लापरवाह बने हुए हैं। बीडीओ अरविंद दुबे का कहना है कि एक वृहद गोशाला का निर्माण हो रहा है और उसके बनकर तैयार होते ही पशुओं को वहां भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में गोशालाएं नहीं बनी हैं, वहां के ग्राम प्रधानों से बात करके अस्थायी गोशालाओं का निर्माण कराया जाएगा। संवाद--मरम्मत नहीं होने से कबाड़ बना इंडियामार्का हैंडपंपकांट। ग्राम पंचायत बरुआ खुर्द में लगा इंडिया मार्क हैंडपंप कई माह से खराब है। ग्रामीणों के अनुसार ददरौल ब्लॉक कार्यालय में शिकायत करने पर भी हैंडपंप ठीक नहीं कराए जाने से वह कबाड़ में तब्दील हो गया है। इस कारण गांव के तमाम परिवार पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को दूर जाना मजबूरी बन गई है। गांव के राजू ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर हैंडपंप की मरम्मत कराने की गुहार लगाई है। ग्राम पंचायत अधिकारी बबीता के अनुसार हैंडपंप की मरम्मत जल्द कराई जाएगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 18:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: छुट्टा गोवंशीय पशु पकड़े नहीं जाने से किसान और राहगीर परेशान #FarmersAndPassersbyAreTroubledDueToTheStrayCattleNotBeingCaught. #SubahSamachar