Firozabad News: मंडी समिति में मनमानी पर फूटा किसानों का गुस्सा, हंगामा

- एडीएम एवं एसडीएम ने किया खरीद केंद्र का निरीक्षण - एडीएम ने बाजरा की फसल का लिया सैंपल, जांच शुरूसंवाद न्यूज एजेंसीशिकोहाबाद। नवीन मंडी समिति में किसानों के बाजरे की खरीद न होने पर किसानों में नाराजगी रही। इसके लिए उन्होंने हंगामा किया। साथ ही केंद्र प्रभारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। सूचना पर एडीएम एवं एसडीम ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत कर आरोपों की जांच की। बुधवार को किसानों ने मंडी समिति में हंगामा किया। उनका आरोप था कि खरीद केंद्र प्रभारी मनमानी कर रहे हैं। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एडीएम विशु राजा तथा एसडीएम डॉ. गजेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे। जहां एडीएम ने बाजरे का सैंपल भी लिया। आरोप था कि अधिकारी फसल की खरीद में मनमानी कर रहे हैं। कुछ दिन फसल की खरीद को बंद कर दिया जाता है, जबकि किसान प्रतिदिन फसल बेचने आता है। व्यापारी किसानों से 2100 रुपये क्विंटल की खरीद कर सरकारी दर 2700 में बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। जिससे किसानों का उत्पीड़न हो रहा है। इस बारे में एसडीएम डॉ. गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर खरीद केंद्र का निरीक्षण किया गया। सैंपल भरवाया गया है। किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना गया है। इस मामले में विपणन अधिकारी लवदीप कुमार का कहना है कि किसानों से सरकारी नियमों के तहत ही फसल की खरीददारी की जा रही है। उन पर लगे आरोप निराधार हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: मंडी समिति में मनमानी पर फूटा किसानों का गुस्सा, हंगामा #Farmers'AngerEruptedOverTheArbitraryActionsOfTheMandiCommittee #CausingUproar. #SubahSamachar