Maharajganj News: यूरिया के लिए समितियों का चक्कर लगा रहे किसान
यूरिया के लिए समितियों का चक्कर लगा रहे किसानजरूरत के अनुसार किसानों को नहीं मिल पा रही खाद मिठौरा। क्षेत्र की समितियों पर आने वाले किसानों को जरूरत के हिसाब से खाद नहीं मिल पा रही है। इससे अधिकतर किसान लौट जाते हैं। यूरिया के लिए किसान सुबह से शाम तक समितियों का चक्कर लगा रहे हैं।मिठौरा विकास खंड में दरहटा, मधुबनी, जमुई जगदौर, टीकर, औराटार साधन सहकारी समितियों और पीसीएफ, इफ्को सेंटरों हैं। इन सेंटरों पर किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पर रही है। भागाटार निवासी शेषमणि, हरिहरपुर निवासी दुलारे प्रजापति, जगदीश, प्रभु ने बताया कि सिंचाई हो गई है, लेकिन यूरिया नहीं मिली है। अगर अधिक दिनों तक ऐसे ही रहा तो फसल पैदावार पर असर पड़ेगा। सिंदुरिया में पीसीएफ केंद्र बंद होने से खाद नहीं मिल रही है। एआर कोआपरेटिव सविंद्र सिंह ने बताया कि समितियों पर खाद उपलब्ध है। नियमानुसार उर्वरक की बिक्री की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:41 IST
Maharajganj News: यूरिया के लिए समितियों का चक्कर लगा रहे किसान #FarmersAreCirclingCommitteesForUrea #SubahSamachar