Sitapur News: बाघ के डर से खेतों का रुख नहीं कर रहे किसान

इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर)। आजकल बाघ का ऐसा खौफ छाया है कि किसान खेतों की तरफ रुख नहीं कर रहे हैं। वहीं वन विभाग केवल कॉम्बिंग तक ही सीमित है और सतर्क रहने की अपील कर रहा है। पगचिन्हों की पहचान के लिए उनके फोटो उच्चाधिकारियों को भेजे गए हैं। आम आदमी का भी डर के मारे बुरा हाल है और बच्चे-बुजुर्ग तो घरों में ही दुबके हैं।क्षेत्र में जंगली जानवर की आमद से ग्रामीण दहशत में हैं। शुक्रवार की शाम थाना कोतवाली देहात की चौकी कचनार के पिपरी कलां निवासी शिवकुमार साथियों के साथ गांव के दक्षिण पिरई नदी के किनारे गन्ना छीलने गए थे। गन्ने का खेत नदी की किनारे जंगल के पास है। शिवकुमार के मुताबिक जंगल से जंगली जानवर ने निकलकर अचानक उनपर हमला बोल दिया। साथियों के शोर मचाने पर जंगली जानवर भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों व घायल शिवकुमार ने बताया कि जंगली जानवर बाघ जैसा था। उधर रेंजर हरगांव बीनू पाल ने बताया कि मौके पर घायल के शरीर निशानों को देखने से लगता है कि किसी छोटे जानवर ने हमला किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sitapur News: बाघ के डर से खेतों का रुख नहीं कर रहे किसान #FarmersAreNotGoingToTheirFieldsDueToFearOfTiger #SubahSamachar