Bareilly News: खाद के लिए भटक रहे किसान, फसलों की बोआई प्रभावित
जरूरत अधिक की, सहकारी समितियों से दी जा रही कम खादमीरगंज। रबी फसलों की बोआई के इस दौर में खाद का संकट बरकरार है। सहकारी समितियों से किसानों को सीमित मात्रा में खाद दी जा रही है, जबकि उन्हें अधिक मात्रा में इसकी आवश्यकता है। इससे बोआई प्रभावित हो रही है। इससे चिंतित किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं।किसान लेखराज, ओमकार, हरिओम और राम सिंह ने बताया कि उन्हें चार से छह कट्टे खाद की आवश्यकता है, लेकिन समितियों से केवल एक से दो कट्टे ही मिल रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस सीमित वितरण से उनकी खेती का काम प्रभावित हो रहा है। उन्हें निजी दुकानों पर महंगे दामों में खाद खरीदनी पड़ रही है।मीरगंज सहकारी समिति के सचिव उवैदुल्लाह खान ने बताया कि समिति के पास केवल 179 कट्टे एनपीके खाद उपलब्ध थे। सीमित स्टॉक को देखते हुए सभी किसानों को लाभ दिलाने के लिए खाद का वितरण कम मात्रा में किया गया। उन्होंने कहा कि जैसे ही नया स्टॉक पहुंचेगा। किसानों को उनकी पूरी आवश्यकता के अनुसार खाद उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों का कहना है कि यही हाल अन्य समितियों का भी है। इसके लिए विभाग ने पहले से तैयारी नहीं की। किसानों का कहना है कि अगर समय पर पर्याप्त खाद नहीं मिली तो गेहूं की बोआई और भी प्रभावित हो सकती है, जिससे उत्पादन पर भी असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 02:49 IST
Bareilly News: खाद के लिए भटक रहे किसान, फसलों की बोआई प्रभावित #FarmersAreWanderingForFertilizer #SowingOfCropsIsAffected. #SubahSamachar
