Shahjahanpur News: गन्ना लेकर पहुंचे किसान, शुरू हुई पेराई

पुवायां। गांव करनापुर स्थित किसान सहकारी चीनी मिल शनिवार को कुछ देर के लिए गन्ना न होने के कारण बंद हो गई थी। बाद में किसान गन्ना लेकर पहुंचे और तौल के बाद पेराई शुरू करा दी गई। रविवार को मिल सुचारू रूप से चलती रही। जीएम सुभाष यादव ने बताया कि किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का आठ नवंबर को शुभारंभ किया गया था, लेकिन गन्ने की आपूर्ति न होने से पेराई कार्य शुरू नहीं हाे सका था। 14 नवंबर को पेराई शुरू हुई, लेकिन शनिवार को गन्ना न पहुंचने के कारण मिल नो केन हो गई। शनिवार देर शाम किसान गन्ना लेकर पहुंचे, इसके बाद पेराई शुरू हो गई। रविवार को भी पेराई कार्य सुचारु रूप से चलता रहा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 16:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: गन्ना लेकर पहुंचे किसान, शुरू हुई पेराई #FarmersArrivedWithSugarcane #CrushingBegan #SubahSamachar