Noida News: किसान संघ ने मनाया बलराम जन्मोत्सव

यमुना सिटी (संवाद)। भारतीय किसान संघ (बीकेएस) की इकाई ने शुक्रवार को जेवर कार्यालय में भगवान बलराम का जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर जिला मंत्री डॉ. उमेश शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं और किसानों से जैविक खेती, गो-आधारित खेती और जहर मुक्त खेती अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए बेहद जरूरी है। हमें कृषि की आधुनिक और टिकाऊ पद्धतियों को अपनाना होगा। इस मौके पर बीकेएस के जिला मंत्री डॉ. उमेश शर्मा, दीपक नंबरदार, विष्णु शर्मा, शुभम शर्मा (साबौता), रामनिवास (जाफराबाद), प्रवेश (थोरा), बिरेश (नगला हुकम सिंह) और भवानी सिंह समेत अन्य मौजूद थे। प्लाॅट और अतिरिक्त मुआवजे के लिए प्रदर्शन रबूपुरा (संवाद)। रौनीजा गांव के पास किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 32वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान किसानों ने आवासीय प्लाॅट, अतिरिक्त मुआवजा, जेवर एयरपोर्ट से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण और किसानों की प्राधिकरण से अतिरिक्त मुआवजे की मांग की। इसके अलावा किसान संगठन लगातार यमुना सिटी के सेक्टर-22ई स्थित निर्माणाधीन एक निजी विवि पर जल दोहन का आरोप लगाकर धरना दे रहे हैं। आरोप है कि निर्माण स्थल पर भूगर्भ जल को निकाल कर बाहर नालों में बहाया जा रहा है। धरना स्थल पर पप्पू नागर, लखन सिंह, सुनील भाटी, कपिल भाटी, धर्मवीर सिंह, सोनू, ओमपाल, शैलेश कुमार, हरिओम सिंह, विजय वीर आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 20:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
#BKU #Greater Noida



Noida News: किसान संघ ने मनाया बलराम जन्मोत्सव ##BKU ##GreaterNoida #SubahSamachar