Bareilly News: बीडीए की नई टाउनशिप में किसानों की सहूलियत का ध्यान, 48 घंटे में मिलेगी मुआवजे की रकम

बरेली में पीलीभीत बाईपास पर विकसित होने वाली नई टाउनशिप में किसानों की सहूलियत का ध्यान रखा गया है। अब जमीन देने के बाद मुआवजे के लिए किसानों को भटकना नहीं होगा। जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण होगा, उनके खाते में अधिकतम 48 घंटे में बीडीए की ओर से मुआवजे की रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी। यही प्रावधान औद्योगिक टाउनशिप के लिए भी रखा गया है। बीडीए की बोर्ड बैठक में शनिवार को पीलीभीत बाईपास स्थित नई टाउनशिप और औद्योगिक टाउनशिप को स्वीकृति दी गई है। पीलीभीत टाउनशिप में बीडीए 1327 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण में खर्च करेगा और यह रकम किसानों के खाते में 24 से 48 घंटे के अंदर ट्रांसफर की जाएगी। यह प्रावधान पूर्व में सामने आई भुगतान संबंधी खामियों को देखते हुए बनाया गया है। नई टाउनशिप के लिए अडूपुरा जागीर, अहिलादपुर, आसपुर, खूबचंद, कुम्हरा, कलापुर, बरकापुर, मोहरनियां, हरहरपुर व नवदिया कुर्मियान की 267.1443 हेक्टेयर जमीन बीडीए किसानों से लेगा। किस गांव में जमीनों पर कितना बीडीए करेगा खर्च बीडीए 1327 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण पर खर्च करेगा। इसमें अहिलादपुर में 17.72 करोड़, हरहरपुर में 17.68 करोड़, नपदिया कुर्मियान में 21.37 करोड़, मोहरनियां में 2.79 करोड़, अडुपुरा जागीर में 36.18 करोड़, बरकापुर 64.12 करोड़, आसपुर खूबचंद 30.36 करोड़, कलापुर में 47.74 करोड़ और कुम्हरा में 22.74 करोड़ रुपये की रकम खर्च करेगा। इसमें आपसी सहमति से क्रय के लिए समिति की ओर से अनुमोदित राशि, अधिग्रहण के लिए आवश्यक धनराशि, परिसंपत्ति का मूल्यांकन, क्रय के लिए रकम के साथ स्टांप मूल्यांकित धनराशि, स्टांप देयता के सापेक्ष मूल्यांकित धनराशि, स्टांप हेतु धनराशि और निबंधक शुल्क शामिल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 05:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बीडीए की नई टाउनशिप में किसानों की सहूलियत का ध्यान, 48 घंटे में मिलेगी मुआवजे की रकम #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Compensation #BdaTownship #BdaBareilly #GreaterBangladeshMap #Bda #Township #SubahSamachar