Noida News: डीएपी खाद के लिए सहकारी समिति पर किसानों का हंगामा
किसानों ने सचिव पर लगाया चहेतों को खाद देने का आरोपसंवाद न्यूज एजेंसीरबूपुरा।सहकारी समिति केंद्र पर मंगलवार को डीएपी खाद को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों ने आरोप लगाया कि सचिव ने चेहरों को देखकर खाद बांटी है जबकि लाइन में खड़े किसानों को खाद नहीं मिली। रबूपुरा स्थित साधन सहकारी समिति पर खाद के वितरण की सूचना जैसे ही किसानों को मिली तो सुबह से ही लाइन लगाकर किसान खड़े हो गए। दस बजे सचिव और कर्मचारी समिति पर पहुंचकर वितरण करने लगे। इसी दौरान किसानों ने हंगामा किया। किसान राजवीर सिंह, अनिल, यशवीर कुमार पाल, मनवीर आदि ने आरोप लगाया कि सचिव अपने चहेते किसानों को ही खाद दे रहे हैं। वहीं, समिति के सचिव का कहना है कि किसानों के आरोप गलत हैं। सभी किसानों को डीएपी का वितरण किया गया है। इधर, राष्ट्रीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी इकपाल सिंह ने प्रशासन से किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि खाद न मिलने से गेहूं आदि की फसलों की बुआई के लिए किसानों के सामने परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:12 IST
Noida News: डीएपी खाद के लिए सहकारी समिति पर किसानों का हंगामा #FarmersCreateRuckusAtCooperativeSocietyForDAPFertilizer #SubahSamachar
