Delhi NCR News: किसानों का एलान, 50 करोड़ से कम में नहीं बेचेंगे जमीन
पंचायतनुमा बैठक में ग्रामीणों ने प्लॉट स्मार्ट विलेज योजना को लागू करवाने की मांग की अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली देहात मोर्चा की बैठक में किसानों और 36 बिरादरी के ग्रामीणों ने कहा कि वे अपनी कृषि भूमि किसी भी कीमत पर 50 करोड़ रुपये प्रति एकड़ से कम पर नहीं बेचेंगे। पंडवाला कलां, दौलतपुर और हसनपुर गांव में आयोजित पंचायतनुमा बैठक में ग्रामीणों ने प्लॉट स्मार्ट विलेज योजना को लागू करवाने की मांग दोहराई और एक बीघा जमीन बचाने की शपथ भी ली।मोर्चा के संस्थापक राजीव यादव ने कहा कि जब तक दिल्ली में कृषि भूमि का सर्किल रेट 10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ तय नहीं किया जाता, तब तक एक इंच जमीन का भी अधिग्रहण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर चारों जिलों के डीसी रेवेन्यू के माध्यम से सरकार को चेतावनी ज्ञापन भी दिया जा चुका है। मोर्चा के संस्थापक सदस्य दिलबाग सिंह ने सरकार और डीडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें बाहरी लोगों को बसाने की चिंता है, जबकि देहात के किसानों और ग्रामीणों के अधिकारों की कोई परवाह नहीं है। वहीं, रोहताश राणा ने कहा कि अगर किसान एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़िया स्लम में रहने को मजबूर हो जाएगी।किसानों ने स्पष्ट किया कि वे विकास के विरोधी नहीं हैं, लेकिन उचित मुआवजा और गांवों के अधिकारों की रक्षा किए बिना भूमि अधिग्रहण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान यह भी तय हुआ कि गांव-गांव में जनजागरण अभियान चलाकर किसानों को एक मंच पर लाया जाएगा। इस मौके पर सुभाष यादव, जगदीश यादव, बृजेंद्र सिंह, आशुतोष यादव, आकाश यादव, रोहताश यादव समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:19 IST
Delhi NCR News: किसानों का एलान, 50 करोड़ से कम में नहीं बेचेंगे जमीन #FarmersDeclareThatTheyWillNotSellTheirLandForLessThanRs50Crore #SubahSamachar