Chandigarh News: पराली प्रबंधन के लिए किसानों ने मांगा 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस
-संयुक्त किसान मोर्चा का दावा, सुप्रीम कोर्ट ने इस संदर्भ में जारी किया है आदेश---अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा ने पराली प्रबंधन के लिए 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की मांग की है। किसान नेताओं का कहना है कि इस व्यवस्था से बिना सख्ती पराली जलाने के मामले कम हो जाएंगे। उन्होंने किसानों ने इस बारे में पंजाब सरकार से तत्काल बोनस की घोषणा करने को आग्रह किया है।पिछले दिनों चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा की इस मुद्दे पर बैठक भी हुई थी। इसमें विभिन्न मसलों पर विस्तार से चर्चा हुई थी। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल व अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि एक केस के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पराली की व्यवस्था के लिए किसानों को 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने व बेलर, चॉपर सहित अन्य मशीनें उपलब्ध करवाने को कहा था।किसान नेताओं ने कहा कि यदि राज्य सरकारें ऐसी व्यवस्था कर दें तो निश्चित तौर पर किसान अपनी पराली जलाने के बजाय उसकी उचित व्यवस्था कर उससे कमाई भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर की वजह केवल पराली जलाने को बताना दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि कई ऐसे अध्ययन सामने आ चुके हैं जिसमें प्रदूषण का प्रमुख कारण वाहनों व उद्योगों का धुआं बताया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न मुद्दों के संदर्भ में नवंबर में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय सम्मेलन किया जाएगा जिसमें देशव्यापी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। जल्द ही इसकी तिथि तय की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 17:51 IST
Chandigarh News: पराली प्रबंधन के लिए किसानों ने मांगा 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस #FarmersDemandedRs100PerQuintalBonusForStubbleManagement #SubahSamachar
