Bareilly News: किसानों ने बीडीए के दावे की निकाली हवा बोले- जमीन ली पर नहीं दिया मुआवजा

बरेली। बीडीए ने बृहस्पतिवार को विज्ञप्ति जारी कर ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के लिए ली गई भूमि के बदले 1151 करोड़ रुपये मुआवजे के भुगतान का दावा करते हुए खुद का प्रदेश में अव्वल बताया। दूसरी ओर, किसानों ने सालभर से मुआवजा नहीं मिलने की बात कहकर दावों की हवा निकाल दी। देवीनरायन गौटिया रामनगर के राम सिंह ने बताया कि बीडीए ने सालभर पहले ग्रेटर बरेली योजना में उनकी गाटा-575 और 558 की साढ़े सात बीघा जमीन का अधिग्रहण किया था। अब न जमीन जोतने दे रहे हैं, न ही मुआवजा दे रहे हैं। वह भूमिहीन हो चुके हैं, परिवार चलाने के लिए मजदूरी कर रहे हैं। डीएम से लेकर बीडीए के अधिकारियों तक कई बार प्रार्थनापत्र दे चुके हैं, पर सुनवाई नहीं हुई। नवदिया झादा के लीलाधर का कहना है कि ग्रेटर बरेली में उन्होंने आठ बीघे जमीन सहमति से दी थी। अब करीब 12 बीघे जमीन पर धान लगा है, जिसे बीडीए बहुत सस्ते में लेने पर आमादा है, जबकि उनका यह खेत दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे से सटा है। हाईवे के निकट चौराहे पर उनकी छह दुकानों को भी बीडीए ने तोड़ दिया था। एक रुपये मुआवजा नहीं दिया। बीडीए सता रहा है, लेकिन शासन के सामने वह कुछ नहीं कर पा रहे हैं। हाईवे पर गेट के पास खेत में उन्होंने दो बड़ी दुकानें बना रखी हैं, जिसमें बेटा मसाला चक्की लगाए है। अब बीडीए ने इसे भी तोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: किसानों ने बीडीए के दावे की निकाली हवा बोले- जमीन ली पर नहीं दिया मुआवजा #FarmersDismissedBDA'sClaimsAndSaid-TheyTookTheLandButDidNotGiveCompensation #SubahSamachar