MP News: खेत की बाउंड्री पर दौड़ते करंट की चपेट में आया किसान, दर्दनाक मौत से गांव में मातम

कटनी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सुनहरा में खेत में काम करने गए एक किसान की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा खेत की बाउंड्री पर बिछाए गए अवैध करंट वायरिंग के कारण हुआ, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक किसान फूल सिंह राठौर (40 वर्ष) अपने खेत पर फसल देखने गए थे। गेहूं की कटाई की तैयारी के लिए वे पास ही के हार्वेस्टर संचालक के घर जा रहे थे, तभी रास्ते में ही पास के किसान अनुराग पटेल के खेत की बाउंड्री में लगाई गई अवैध विद्युत तारबंदी की चपेट में आ गए। तेज करंट लगने से फूल सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार तो पूरे गांव में मातम छा गया गया। सूचना पर पहुंची बड़वारा पुलिस मौके पर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया है। ये भी पढ़ें-पेंट हाउस अग्निकांड-हाईटेक लाॅक सिस्टम और रूम पैक होने से धुआं बाहर नहीं निकल पाया बड़वारा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी किसान ने जंगली जानवरों से फसल बचाने के लिए खेत की बाउंड्री में करंट छोड़ा था, जो किसान फूल सिंह की मौत का कारण बना। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम करते हुए मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद पूरे ग्राम सुनहरा में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि खेत की सुरक्षा के नाम पर इस तरह बिजली का करंट दौड़ाना गंभीर लापरवाही और आपराधिक कृत्य है। वहीं, मृतक किसान के परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर आरोपी के खिलाफ पहले कार्रवाई होती, तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने दोषी किसान के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही जिला प्रशासन से यह भी अपील की है कि खेतों में अवैध करंट वायरिंग रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 09:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: खेत की बाउंड्री पर दौड़ते करंट की चपेट में आया किसान, दर्दनाक मौत से गांव में मातम #CityStates #Katni #MadhyaPradesh #MpNews #KatniNews #SubahSamachar