Saharanpur: DM के दफ्तर पर धरना-प्रदर्शन, जिला गन्ना अधिकारी को मौके पर बैठाया, वार्ता जारी
सहारनपुर में बकाया गन्ना मूल्य का ब्याज सहित भुगतान कराने सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी को धरने में ही बैठा लिया गया। उन्होंने कहा कि मांगों के पूरा होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर भारतीय किसान संगठन के धरना-प्रदर्शन को किसानों ने समर्थन दिया। भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और अधिकारी किसानों का उत्पीडन कर रहे हैं। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह भी पढ़ें:PHOTOS:बेकसूर छात्र का कत्ल, फूटा लोगों का गुस्सा, वाहनों में जमकर तोड़फोड़ और आधा घंटे तक अराजकता का माहौल उन्होंने कहा कि अभी तक न तो सरकार ने गन्ना मूल्य घोषित किया है और न ही बकाया गन्ना मूल्य भुगतान हुआ है। उन्होंने कहा कि निराश्रित घूम रहे गोवंश को गोशालाओं में भी भिजवाया जाए। आवारा पशुओं ने फसलों को बर्बाद कर दिया है। यह भी पढ़ें:Meerut News Live:रणजी मैच में पहुंचे सुरेश रैना व प्रवीण कुमार, ओडिशा ने 1 विकेट खोकर बनाए 146 रन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 17:28 IST
Saharanpur: DM के दफ्तर पर धरना-प्रदर्शन, जिला गन्ना अधिकारी को मौके पर बैठाया, वार्ता जारी #CityStates #Saharanpur #FarmersProtest #SaharanpurNews #SaharanpurPolice #UttarPradeshPolice #SubahSamachar