Hisar News: खेतों से पानी निकलवाने के लिए किसानों ने सात घंटे लगाया जाम
हांसी। बारिश की पानी की निकासी चार महीने बाद भी खेतों व कॉलोनियों में भरा है। इससे खफा सिंघवा राघो गांव के किसानों ने वीरवार को सुबह 11 बजे हांसी-बरवाला मार्ग को जाम कर दिया। करीब सात घंटे तक किसान सड़कों पर डटे रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जाम लगाने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान सिंचाई विभाग के एसडीओ नवीन रंगा भी पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। शाम करीब 6 बजे किसानों ने प्रशासन को पानी निकालने के लिए एक सप्ताह का वक्त देते हुए रास्ता खोल दिया। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि पूरे गांव के बारिश के पानी की निकासी कॉलोनी में कर दी गई है। इस कारण यहां मकानों में पानी भर गया है। लगभग 800 एकड़ जमीन में पानी जमा है। सरकार ने अभी तक इसका मुआवजा भी नहीं दिया। सिंघवा राघो गांव के सरपंच प्रतिनिधि नरेश ने बताया कि अगस्त में हुई बारिश का पानी अभी तक गांव में जमा है। प्रशासन के पानी निकासी के सभी दावे खोखले हैं। सुबह 11 बजे जाम लगाया था, लेकिन दोपहर तक भी कोई बातचीत के लिए नहीं आया। दोपहर दो बजे के बाद तहसीलदार डॉ. अनिल बिढान धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीण पानी निकासी की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस को ट्रैफिक डायर्वट करना पड़ा। प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत के बाद तहसीलदार अनिल बिढान ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में गांव से पानी की निकासी करवा दी जाएगी, उसके बाद ग्रामीणों ने शाम 6 बजे रास्ता खोल दिया।जलभराव से 14 गांवों में नहीं हो सकी गेहूं की बिजाईसितंबर माह में हुई बारिश किसानों के लिए अब तक मुसीबत बनी हुई है। प्रदेश के कृषि मंत्री के नवंबर माह तक पानी निकासी के आदेश के बाद भी बारिश के पानी की निकासी नहीं की जा सकी। जिले में करीब 6090 एकड़ में बारिश के कारण जलभराव था। जिसमें करीब 4100 एकड़ में पानी की निकासी हो चुकी है।कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिए बारिश के पानी निकासी के आदेश अब तक पूरे नहीं हो सके। जिले में लगभग 1962 एकड़ में अब भी बारिश का पानी भरा हुआ है। इन खेतों में पानी निकासी के लिए अभी कोई प्रयास नहीं हो सके। जिले के 14 गांवों में पानी भरा होने के कारण गेहूं की बिजाई नहीं हो सकी। जिले में गांव बधावड़ ,खैरी, बिठमड़ा, खरबला, लाडवा, गुराना, सिंघवा राघो, आर्यनगर, रायपुर, सिंधड़, पातन, साबरवास, गढ़ी, भकलाना गांव में बारिश का पानी अब भी भरा हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 23:42 IST
Hisar News: खेतों से पानी निकलवाने के लिए किसानों ने सात घंटे लगाया जाम #Protest #CivicIssue #SubahSamachar