मांगों को लेकर सरकार पर गरजे तीन राज्यों के किसान : सिरसा में कई मुद्दों पर किया मंथन, अब पंजाब में लगाएंगे मोर्चा
सिरसा। संयुक्त किसान मोर्चा यानी एसकेएम (अराजनीतिक) के बैनर तले सिरसा में तीन राज्यों के किसानों ने महापंचायत की। इस दौरान हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से किसान एकत्र हुए। करीब 5 घंटे तक चली बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद फैसला लिया गया कि पंजाब में शराब फैक्टरी के खिलाफ चल रहे आंदोलन को समर्थन दिया जाएगा। साथ ही राजस्थान के हनुमानगढ़ में भी बड़ी महापंचायत कर आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।सिरसा के जाट धर्मशाला में एसकेएम की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता किसान नेता इंदरजीत सिंह ने की। बैठक में मुख्य तौर जगजीत सिंह दल्लेवाल, लखविंदर सिरसा, सुखजिंदर खोसा, जरनैल चहल, इंदरजीत पन्नीवाला, अभिमन्यु कोहाड़, आत्माराम झोरड़, गुरदास लक्कड़वाली, देवेंद्र भंगू शामिल हुए। बैठक के दौरान पिछले दिनों हुए किसान आंदोलन को लेेकर हुए फैसलों को लेकर मंथन हुआ। साथ ही पंजाब में शराब फैक्टरी के खिलाफ चल रहे धरना को समर्थन देने पर भी विचार किया गया। इतना ही नहीं आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए राजस्थान के हनुमानगढ़ में महापंचायत को लेकर भी फैसला हुआ। इसके अलावा किसानों की जमीन अधिग्रहण नीति सहित गन्ना के समर्थन मूल्यों को लेकर भी विचार मंथन हुुआ।किसानों की जमीनें लूटी जा रहीं : लखविंद्र सिंहकिसान नेता लखविंद्र सिंह ने बताया कि भूमि अधिग्रहण कानून के तहत किसानों की जमीन हाईवे, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने के नाम पर लूटी जा रही है। गन्ने का रेट हरियाणा में नहीं बढ़ाया गया, कोई गारंटी कानून नहीं बनाया गया और न ही किसानों की कर्जमाफी की गई। इन तमाम मुद्दों पर देशव्यापी आंदोलन करने का फैसला संयुक्त किसान मोर्चा अराजनीतिक द्वारा लिया गया है। जानिएअब आगे कैसे चलेगा किसान आंदोलनपंजाब : पंजाब के जीरा क्षेत्र में शराब फैक्टरी के खिलाफ धरना चल रहा है। अब संयुक्त किसान मोर्चा इस धरने को समर्थन देगा। दावा है कि हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के किसान बड़ी संख्या में धरने को समर्थन देने पहुंचेंगे। राजस्थान : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला में फरवरी के पहले हफ्ते में बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस दौरान महापंचायत भी होगी और आगामी किसान आंदोलन को लेकर चर्चा मंथन के बाद फैसले लिए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:36 IST
मांगों को लेकर सरकार पर गरजे तीन राज्यों के किसान : सिरसा में कई मुद्दों पर किया मंथन, अब पंजाब में लगाएंगे मोर्चा #SirsaNews #KisanAndolan #Sirsa #KisanAakroshConferenceToday #SubahSamachar