Karnal News: किसानों का प्रदर्शन, पुलिस से नोकझोंक
- धान खरीद की तिथि आगे बढ़ाने के विरोध में लघु सचिवालय पहुंचे किसान, सौंपा ज्ञापनसंवाद न्यूज एजेंसीकरनाल। धान खरीद 23 सितंबर के बजाय एक अक्तूबर से करने का आदेश जारी किए जाने के विरोध में सोमवार को किसान नेता लघु सचिवालय में उपायुक्त से मिलने पहुंचे। इस दौरान किसानों के साथ पुलिस की नोकझोंक हुई। इसके बाद किसान नारेबाजी करते हुए पुलिस के घेरे को तोड़कर आगे बढ़ गए और तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर तुरंत धान खरीद करवाए जाने की मांग की। इससे पूर्व भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अर्जुन नगर स्थित दीनबंधू सर छोटू राम किसान भवन में जिलेभर से आए किसानों ने किसान पंचायत का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन ने की। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान की अगुवाई में किसानों ने लघु सचिवालय की ओर कूच किया। सेक्टर-12 के चौक से लेकर भाकियू के बैनर तले पैदल मार्च निकाल कर रोष जाहिर करते हुए पहुंचे किसानों ने लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। किसान नेता रतनमान ने कहा कि जब भी सरकार डरती है, तो वह पुलिस को आगे करती है। आज भी किसानों के सामने सरकार का यह घटिया रवैया सामने आया है। सरकार किसानों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने धान खरीद लिए 23 सितंबर के आदेश जारी किए गए थे। उस आदेश को रद्द कर अब सरकार ने एक अक्तूबर से खरीद शुरू करने का नया आदेश जारी कर दिया है। इस कारण से अनाज मंडियों में धान के रेट 500 से 800 रुपए प्रति क्विंटल नीचे आ गए। किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मौके पर भाकियू उतरी हरियाणा प्रभारी महताब कादियान, चेयरमैन यशपाल राणा, वरिष्ठ किसान नेता बाबूराम डाबरथला, प्रदेश संगठन सचिव शाम सिंह मान, प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान, युवा जिलाध्यक्ष नरेंद्र धूमसी, धनेतर राणा, महिंद्र मढाण, नेकी राम, सतबीर गढ़ी बीरबल, दिलावर सिंह डबकौली, रणबीर कतलाहेड़ी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 07:20 IST
Karnal News: किसानों का प्रदर्शन, पुलिस से नोकझोंक #FarmersProtest #AltercationWithPolice #SubahSamachar