Karnal News: किसानों का धरना जारी, प्रशासन ने नहीं ली सुध
सोहाना गांव में धरने पर गरजे निसिंग खंड के किसान, दिया समर्थनसंवाद न्यूज एजेंसी करनाल। सोहाना गांव के निकट भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने आठवें दिन भी धरना जारी रखा। ग्रामीणों का आरोप है कि सात दिन के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनिधि उनकी सुध लेने नही पहुंचा है। जब तक मांग पूरी नहीं होगी, धरना जारी रखा जाएगा। निर्माण कार्य भी बंद रखा जाएगा। करनाल रिंग रोड पर रास्ते की मांग को लेकर सोहाना गांव के रकबे में लगातार अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। वीरवार को तय कार्यक्रम के में विकास खंड निसिंग इकाई से जुड़े एक बड़े जत्थे ने सोहाना धरना पर पहुंचकर जोरदार ढ़ंग से नारेबाजी करते हुए धरने में शामिल हुए। जत्थे की अगुवाई भाकियू के किसान नेता प्रेमचंद शाहपुर, प्रधान रामफल नरवाल नरुखेड़ी तथा राजबीर मान घोघड़ीपुर ने संयुक्त रूप से की। भाकियू प्रदेश संगठन सचिव श्याम सिंह मान, चेयरमैन यशपाल राणा, प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान ने धरने को संबोधित किया। 22 जून को तय कार्यक्रम के तहत ब्लॉक असंध क्षेत्र से सोहाना धरने पर अपना समर्थन देने के लिए जत्था पहुंचेगा। भाकियू के बैनर तले सोहाना गांव के रकबे में चल रहा धरना आठवें दिन में प्रवेश कर गया है। भाकियू नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की और से रास्ते की मांग को लेकर चल रहे धरने की पूर्ण रूप से अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक करनाल रिंग रोड पर रास्ता बनाए जाने की मांग को पूरा नहीं किया जाता तब तक शांतिपूर्ण तरीके से ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहेगा। जत्थे में भाकियू महासचिव राजेंद्र राणा, किसान नेता शमशेर नरवाल, भरतरी मान, जयपाल शर्मा, रणबीर कतलाहेडी, पूर्ण सिंह, हवा सिंह खेड़ी नरु,जोगिंद्र नरवाल, गुलजार सिंह शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:43 IST
Karnal News: किसानों का धरना जारी, प्रशासन ने नहीं ली सुध #Farmers'ProtestContinues #AdministrationDoesNotTakeAnyNotice #SubahSamachar