Pilibhit News: कड़ाके की ठंड में सातवें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना, चीनी मिल अधिकारियों से वार्ता बेनतीजा

पीलीभीत में कड़ाके की ठंड के बीच राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का धरना बरखेड़ा स्थित बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल के गेट पर सातवें दिन रविवार को भी जारी रहा। चीनी मिल अधिकारियों ने मौके पर जाकर प्रदर्शनकारियों से वार्ता की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। किसान गन्ना मूल्य वृद्धि और भुगतान समेत कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। चीनी मिल के गेट पर दो जनवरी से बीते सत्र का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान ब्याज सहित किए जाने व वर्तमान सत्र का लाभकारी मूल्य घोषित किए जाने एवं वर्तमान पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिन में किए जाने आदि मांगों को लेकर किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने बेमियादी धरना शुरू किया है। कड़ाके की ठंड के बाद भी संगठन के कार्यकर्ता एवं गन्ना किसान धरने पर लगातार डटे हुए हैं। चीनी मिल के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों के लिए अलाव की तो जरूर व्यवस्था कर दी है। लेकिन इसके अलावा ठंड के बचाव के लिए कोई ध्यान नहीं दिया है। आंदोलनकारियों ने ठंड से बचाव के लिए रजाई गद्दे की स्वयं व्यवस्था की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 18:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: कड़ाके की ठंड में सातवें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना, चीनी मिल अधिकारियों से वार्ता बेनतीजा #CityStates #Bareilly #Pilibhit #FarmersProtest #SugarMill #SubahSamachar