Noida News: मांगों को लेकर किसानों का धरना जारी

रबूपुरा(संवाद)। किसानों के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आवासीय प्लाट, अतिरिक्त मुआवजा, जेवर एयरपोर्ट से जुड़ी समस्याओं, लीजबैक शिफ्टिंग और जल्द दोहन मुद्दे को लेकर भाकियू लोक शक्ति का रौनीजा गांव के पास अनिश्चितकालीन धरना 13वीं दिन रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यौराज सिंह ने कहा कि सेक्टर 22 ई यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में पीने के पानी को बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर किसान लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। 13 अगस्त को धरना स्थल पर महापंचायत की जाएगी। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। धरना स्थल पर खेमी पहलवान, देव प्रधान उदयभान मलिक, टीकम सिंह, मनवीर सिंह, अशोक तोमर, नेत्रपाल सिंह, विजयवीर सिंह, हरवीर सिंह, घनश्याम सिंह, शिबू मुखिया, जयप्रकाश, सुनील भाटी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: मांगों को लेकर किसानों का धरना जारी #Farmers'ProtestContinuesOverTheirDemands #SubahSamachar