Rishikesh News: एमएसपी की गारंटी समेत विभिन्न मांगों के लिए किसानों का प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसीडोईवाला। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप ने बुधवार को एमएसपी के साथ गारंटीड खरीद के लिए कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस संबंध में किसानों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा।बुधवार को भाकियू टिकैत ग्रुप के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खालसा के नेतृत्व में किसान जुलूस की शक्ल में तहसील मुख्यालय पहुंचे और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर धरना दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों की अनदेखी कर रही है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार ने जो वादे किसानों से किए थे उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है। युवा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह प्रिंस ने कहा कि सरकार की नीतियों से त्रस्त किसान आत्महत्या को विवश हो रहा है। किसानों की जमीनों को बड़े औद्योगिक घरानों को देने के लिए योजना बनाकर काम हो रहा है जिससे किसान स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहा है। प्रदर्शनकारी किसानों ने नायब तहसीलदार डोईवाला के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है। प्रदर्शन करने वालों में सुरजीत सिंह, अनूप कुमार,जसवीर सिंह, गुरमीत सिंह, हरिकिशोर, संजीत कुमार, तेजपाल आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 19:22 IST
Rishikesh News: एमएसपी की गारंटी समेत विभिन्न मांगों के लिए किसानों का प्रदर्शन #FarmersProtestForVariousDemandsIncludingGuaranteeOfMSP #SubahSamachar
