बरेली में जुटे सैकड़ों किसान: विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन, बोले- विभागों की तानाशाही चलने नहीं देंगे
बरेली में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले मंगलवार को मंडल के चारों जिलों से आए किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। भाकियू मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण राठी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान कमिश्नरी के समीप स्थित पार्क में एकत्र हुए। बड़ी संख्या में किसानों को देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। किसानों ने पार्क में धरना प्रदर्शन किया। अपनी आवाज को बुलंद किया। किसान नेताओं ने कहा कि छुट्टा पशुओं के कारण फसलें चौपट हो रही हैं। न समय पर बिजली मिल रही है और न ही पानी। खाद भी नहीं मिल रही है। किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। किसान शिकायती पत्र देते हैं तो उन्हें रद्दी में डाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अब सरकारी विभागों की तानाशाही चलने नहीं देंगे। किसान अब जागरूक हो चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 16:49 IST
बरेली में जुटे सैकड़ों किसान: विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन, बोले- विभागों की तानाशाही चलने नहीं देंगे #CityStates #Bareilly #Pilibhit #Budaun #Shahjahanpur #UttarPradesh #FarmersProtest #Farmers #SubahSamachar