Shamli News: सिंचाई नालियां क्षतिग्रस्त होने पर किसान पहुंचे कलक्ट्रेट

शामली। मेरठ-करनाल हाईवे के बाईपास के किनारे किसानों की सिंचाई नालियों को क्षतिग्रस्त किए जाने के विरोध में किसान यूनियन कार्यकर्ता सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम के नाम ज्ञापन एसडीएम सदर विशु राजा को सौंपा। जिसके बाद निर्माण एजेंसी के अफसरों व किसानों की बैठक हुई।एसडीएम को दिए ज्ञापन में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक ने बताया कि मेरठ-करनाल हाईवे का शामली बाईपास की जद में आ रहे बधेव, मुंडेट कलां, गोहरनी गांवों में किसानों की खेतों में आने जाने के रास्ते बंद हो गए हैं। नालियां क्षतिग्रस्त होने से खेतों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। किसानों ने बाईपास के किनारे सर्विस लेन का निर्माण कराने की भी मांग की। बाद में एसडीएम विशु राजा की अध्यक्षता में किसानों और निर्माण एजेंसी के अफसर अजय चारण के साथ बैठक हुई। जिसमें किसानों ने समस्या के निस्तारण की मांग की। एसडीएम सदर विशु राजा ने निर्माण एजेंसी के अफसरों को किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए नालियां का निर्माण कराने और बाईपास के किनारे बधेव, गोहरनी, मुंडेट कलां और शामली में सर्विस लेन बनाने के निर्देश दिए। बैठक में रामपाल शर्मा, जयपाल सिंह, इंद्रपाल सिंह, चौधरी सतपाल सिंह, रामकिशन, श्रीकिशन आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: सिंचाई नालियां क्षतिग्रस्त होने पर किसान पहुंचे कलक्ट्रेट #FarmersReachedCollectorateWhenIrrigationDrainsWereDamaged #SubahSamachar