Etah News: बेसहारा गोवंशों को पकड़कर गोशाला पहुंचे किसान
अवागढ़। दुर्घटनाओं और फसल बर्बाद होने से परेशान शकरौली क्षेत्र के किसानों ने बुधवार को करीब 20 गायों और छोटे गोवंश को पकड़ लिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर अवागढ़ कान्हा गोशाला लेकर पहुंचे। लेकिन यहां गोशाला कर्मचारियों ने चारे की कमी बताकर हाथ खड़े कर लिए। बाद में किसान नेताओं के हस्तक्षेप पर गोवंशों को वहां रखा गया।गोवंश लेकर गोशाला पहुंचे किसानों से कर्मचारियों का कहना था कि हमें गायों को खिलाने के लिए बजट नहीं मिल रहा है। इनको कैसे पाल पाएंगे। सूचना पर भारतीय किसान यूनियन (किसान) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव शिवप्रताप सिंह अंशु अन्य पदाधिकारियों के साथ पहुंचे। तहसीलदार जलेसर अजीत कुमार सिंह से फोन पर बात की। जिसके बाद नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक वीरेंद्रपाल सिंह ने सभी गोवंश को कान्हा गोशाला में पशु चिकित्साधिकारी से टैग लगवाकर दाखिल कराया। वरिष्ठ लिपिक ने बताया कि देहात क्षेत्र के गोवंश के लिए पंचायत स्तर पर गोशाला बनाई गईं हैं। जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान, सचिव तथा खंड विकास अधिकारी की है। नगर पंचायत की देखरेख में चल रही अवागढ़ की कान्हा गोशाला नगर की गलियों तथा सड़कों पर घूमते निराश्रित गोवंश के लिए ही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:49 IST
Etah News: बेसहारा गोवंशों को पकड़कर गोशाला पहुंचे किसान # #AmarUjala #EthaNews #EmployeesRaisedTheirHands #KeptOnTheInterventionOfFarmerLeaders #SubahSamachar