शहद का व्यापार कर किसान बनें आत्मनिर्भर : निदेशक

अमर उजाला ब्यूरो जम्मू। राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन (एनबीएचएम) के तहत कृषि उत्पादन और किसान कल्याण विभाग जम्मू द्वारा वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन पर आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि भवन के सम्मेलन हॉल में संपन्न हुआ। कृषि निदेशक जम्मू एस. अरविंदर सिंह रीन ने कहा कि शहद का कारोबार कर किसान आत्मनिर्भर बनें। कृषि निदेशक जम्मू एस. अरविंदर सिंह रीन ने मधुमक्खी पालकों को सम्मानित किया। उन्होंने वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन प्रथाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को स्वीकार करते हुए उन्हें टूल किट, मधुमक्खी वनस्पति पौधे और भागीदारी के प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस मौके पर 50 किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य भावी मधुमक्खी पालकों के कौशल और जागरूकता को बढ़ाना था। निदेशक ने मधुमक्खी पालकों को आश्वासन दिया कि विभाग शहद उत्पादों के विपणन और ब्रांडिंग में समर्थन देगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 03:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शहद का व्यापार कर किसान बनें आत्मनिर्भर : निदेशक #FarmersShouldBecomeSelf-reliantByDoingHoneyBusiness:Director #SubahSamachar