Roorkee News: मांगों के लिए किसानों ने मिल गेट पर दिया धरना
न्यूनतम गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी और स्मार्ट मीटर पर रोक सहित अन्य मांगों के लिए भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) से जुड़े किसानों ने लक्सर शुगर मिल गेट पर धरना दिया। किसानों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से शासन को ज्ञापन प्रेषित किया।बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) के बैनर तले किसान नगर के शिव चौक पर एकत्रित हुए। इसके बाद रैली निकालते हुए वह लक्सर शुगर मिल गेट पर पहुंचे और यहां धरने पर बैठ गए। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में बीते दो साल से गन्ने का दाम नहीं बढ़ा है। रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुओं से लेकर खाद, बीज, कीटनाशक, डीजल आदि के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे खेती की लागत बढ़ रही है। बावजूद इसके गन्ने के दाम नहीं बढ़ाए जा रहे हैं।इस बीच उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल और लक्सर शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने धरनास्थल पर पहुंचकर किसानों से वार्ता की। किसानों की ओर से प्रदेश में न्यूनतम गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किए जाने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, किसानों के बिजली बिल माफ किए जाने और सभी उपभोक्ताओं के लिए तीन रुपये प्रति यूनिट बिजली के दाम तय किए जाने सहित अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी, जोध सिंह पुंडीर, राकेश कुमार, बाबूराम, अमित, अमरीश, विकास, वर्णित, पंकज, सोनू सहित कई किसान मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 16:08 IST
Roorkee News: मांगों के लिए किसानों ने मिल गेट पर दिया धरना #FarmersStagedAProtestAtTheMillGateForTheirDemands #SubahSamachar
