Agra: आलू का बीज मिला न रुपये...चक्कर लगा रहे किसान, उद्यान विभाग पर धांधली के आरोप

उद्यान विभाग में हर रोज किसान रुपयों की वापसी के लिए चक्कर काट रहे हैं। उन्हें अभी तक आलू बीज के लिए जमा किए रुपये वापस नहीं मिले हैं। आलू बीज आवेदक सैकड़ों किसानों से विभाग ने रुपये जमा कराए थे। हालांकि, बीत वितरण में धांधली के बाद किसानों को बीज नहीं मिल सका। धांधली के आरोप में उपनिदेशक उद्यान, जिला उद्यान अधिकारी समेत पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद किसानों के रुपये फंस गए। एत्मादपुर के गांव चावली निवासी किसान विजेंद्र सिंह सोमवार को अपनी पर्ची लेकर उद्यान कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह रुपये वापसी के लिए आठवीं बार कार्यालय आए हैं। उनके 17,500 रुपये जमा हैं। जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह ने कहा कि जिन किसानों ने बीज के लिए रुपये जमा किए थे और उन्हें बीज नहीं मिला है। उनकी रसीद की जांच कर प्रार्थनापत्र लिए जा रहे हैं। जांच के बाद किसानों के रुपये वापस कर दिए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 07:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: आलू का बीज मिला न रुपये...चक्कर लगा रहे किसान, उद्यान विभाग पर धांधली के आरोप #CityStates #Agra #AgraFarmers #SeedScam #RefundDelay #HorticultureDepartment #PotatoSeeds #Corruption #SubahSamachar