Kurukshetra: शुगर मिलों के बाहर गन्ने की होली जलाएंगे किसान, दाम बढ़ाने के लिए आंदोलन की रुपरेखा तैयार

गन्ने के रेट बढ़ाने की मांग को लेकर अब किसानों ने आंदोलन और भी कड़ा कर दिया है, जिसके तहत शुगर मिलों के बाहर गन्ने की होली जलाई जाएगी। वहीं गोहाना में होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली का अर्धनग्न होकर विरोध किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गन्ने के पुतले बनाकर शुगरमिलों के आसपास शहरों में ट्रैक्टर रोष मार्च निकाले जाएंगे, जिसके बाद पुतले जलाए जाएंगे।भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने सोमवार को यह ऐलान किया। इससे पहले सैनी धर्मशाला में किसानों की अहम बैठक हुई, जिसमें अपनी मांग व आंदोलन को लेकर रणनीति बनाने पर दो घंटे तक मंथन किया गया। बैठक में प्रदेश भर के 14 शुगर मिलों की गन्ना संघर्ष समिति के पांच-पांच प्रतिनिधि शामिल हुए। हाथ खड़े कर सर्वसम्मति से आंदोलन को लेकर फैसले लिए गए। चढूनी ने बताया कि अभी सरकार को एक दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। 25 जनवरी से आंदोलन कड़े रूप में शुरू कर दिया जाएगा, जिसके तहत पहले दिन गन्ना लेकर किसान शुगर मिलों पर पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री के पुतले बनाकर साथ लगते पूरे शहर में ट्रैक्टरों पर रखकर रोष मार्च निकाला जाएगा और बाद में शुगर मिलों के बाहर पुतले जलाए जाएंगे। 26 जनवरी को शुगर मिलों के बाहर ही गन्ने की होली जलाई जाएगी तो अगले दिन 27 जनवरी को मिलों के बाहर अनिश्चितकाल के लिए रोड जाम कर दिए जाएंगे। 29 जनवरी को गोहाना में होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में अधिक से अधिक संख्या में प्रदेश भर से किसान पहुंचेंगे, जिसके लिए गांव-गांव अभियान चलाया जाएगा। जब गृह मंत्री संबोधन शुरू करेंगे तो ये किसान अर्धनग्न होकर अपने कपड़े हवा में लहराकर विरोध जताएंगे।इसके बाद भी सरकार ने गन्ने के रेट नहीं बढ़ाए तो 30 जनवरी को फिर सैनी धर्मशाला में ही प्रदेश स्तरीय बैठक कर अगली रणनीति बनाई जाएगी। चढूनी बोले, बिखर गया संयुक्त मोर्चा, सीएम से बैठक थी ढकोसला चढूनी ने दावा किया कि संयुक्त किसान मोर्चा बिखर चुका है। इसमें अब आरएसएस और सरकार के लोग ही शामिल रह गए हैं। रविवार को गन्ने का रेट बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री के साथ की गई बैठक भी एक ढकोसला थी। इस बैठक के लिए उन्हें कोई संदेश तक नहीं दिया गया। यहां तक कि प्रदेश की मिलों में बनी गन्ना संघर्ष समिति के भी किसी पदाधिकारी को भी आमंत्रित नहीं किया गया। बैठक में ये रहे मौजूद भाकियू चढूनी गुट कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिंह मथाना, गन्ना संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल चहल, युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना, कुरुक्षेत्र जिलाध्यक्ष कृष्ण कलालमाजरा, पानीपत जिलाध्यक्ष सुखबीर जाखड़, महाबीर चहल कैथल, प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस बडैच सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra: शुगर मिलों के बाहर गन्ने की होली जलाएंगे किसान, दाम बढ़ाने के लिए आंदोलन की रुपरेखा तैयार #CityStates #Kurukshetra #Haryana #FarmersAgitation #KurukshetraNews #BhartiyaKisanUnion #SugarMill #AmitShahRallyInGohana #HaryanaGovernment #SubahSamachar