Muzaffarnagar News: किसानों से उन्नतशील प्रजाति के गन्ने की बुवाई का आह्वान
फोटो समाचारसंवाद न्यूज एजेंसीपुरकाजी। उत्तम शुगर मिल ग्रुप के एमडी प्रबन्ध निदेशक राजकुमार अदलखा ने शनिवार को शुगर मिल क्षेत्र के गांव मेघा शकरपुर, फलोदा व ताजपुर का भ्रमण कर किसानों के साथ गोष्ठी की। साथ ही उन्होंने किसानों से नवीन उन्नतशील गन्ना प्रजातियों की बुवाई करने की अपील की। इस दौरान मिल प्रबंधन ने किसानों को गन्ने में लगने वाले रोगों की चर्चा कर उनके बचाव के उपाय के बारे में बताया गया। इसके अलावा शुगर मिल द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई।गन्ना किसानों को गन्ना बुवाई से पूर्व खेत की तैयारी एक आंख एवं चौड़ी गुल विधि, ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई करने और भूमि व बीज उपचार से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान अधिशासी निदेशक शंकर लाल शर्मा, नम्रता पांडे, मिल यूनिट हेड विकास ठाकुर, महाप्रबंधक गन्ना संजीव कुमार, पवन जैन, सरदार सिंह राणा, किसान सुरेश पाल, संजय कुमार, जगमोहन, उदित कुमार, मनोज त्यागी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 17:52 IST
Muzaffarnagar News: किसानों से उन्नतशील प्रजाति के गन्ने की बुवाई का आह्वान #FarmersUrgedToSowImprovedVarietiesOfSugarcane #SubahSamachar