कीट व बीमारियों के बारे में किसानों को जागरूक किया
सरूरपुर। कस्बा खिवाई में नगर पंचायत चेयरमैन शमशाद के आवास पर किनौनी शुगर मिल के अधिकारियों ने किसान गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में किनौनी शुगर मिल के गन्ना विकास विभाग के हेड आदेश तोमर ने गन्ने में लगने वाले विभिन्न कीट व बीमारियों से होने वाले नुकसान व उनकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी। मिल के गन्ना महाप्रबंधक जयवीर सिंह ने किसानों को समिति के नए गन्ना सदस्य बनने, सट्टा प्रदर्शन, उपज बढ़ोतरी रसीद कटवाने, आने वाली असौजी गन्ना बुवाई में नई प्रमाणित प्रजातियों की बुवाई करने, गन्ने के साथ सहफसली खेती के लाभ आदि के बारे में बताया। इस दौरान दुष्यंत त्यागी, उदयवीर सिंह, हरेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, रविंद्र चौहान व किसान मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 21:09 IST
कीट व बीमारियों के बारे में किसानों को जागरूक किया #FarmersWereMadeAwareAboutPestsAndDiseases #SubahSamachar