किसानों को मिलेगा स्थानीय बाजार का लाभ : अमित अग्रवाल

मेरठ। छावनी स्थित काठ का पुल पर बंगला नंबर 88 में रविवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, भाजपा नेता सुनील भराला, कमलदत्त शर्मा और वीनस शर्मा ने मेरठ फार्मर्स मार्केट का शुभारंभ किया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि ऐसे स्थानीय बाजार लोकल फॉर वोकल की भावना को सशक्त करते हैं। लोकल फॉर वोकल की भावना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बढ़ावा दे रहे हैं। इसका सीधा लाभ स्थानीय किसानों, कारीगरों और लघु उद्यमियों को मिलेगा। इस अवसर पर निशांत खुराना, दीपांशु धींगरा, प्रीत कुमार वैद्य, विराज धींगरा, पूर्वांशी धींगरा सहित अन्य मौजूद रहे। संवाद मेरठ..कंवलजीत..केंट के काठ का पुल स्थित कोठी नंबर 88 में लगे ऑर्गनिक खेती किसान मेले का उद्घाटन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




किसानों को मिलेगा स्थानीय बाजार का लाभ : अमित अग्रवाल #FarmersWillGetTheBenefitOfLocalMarket:AmitAgarwal #SubahSamachar