Noida News: प्राधिकरण अधिकारियों से मिलेंगे किसान
ग्रेटर नोएडा(संवाद)। यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के गांवों में जरूरी सुविधाएं देने समेत मांगों को लेकर जल्द ही भारतीय एकता संघ के पदाधिकारी अधिकारियों से मिलेंगे। सरविवार को अट्टा फतेहपुर में बैठक में संगठन का विस्तार किया गया। संघ का राष्ट्रीय सचिव डा. इरफान को बनाया है। संगठन के प्रदेश महासचिव एडवोकेट सतीश कनारसी ने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण के गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जिलाध्यक्ष पप्पे नागर ने बताया कि किसानों को 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा, बैक लीज, आबादी निस्तारण, शिफ्टिंग प्लॉट एवं रोजगार, चिकित्सा, शिक्षा आदि विभिन्न समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द नहीं किया तो संगठन आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा। इस अवसर पर सोरन प्रधान, कृष्ण बैंसला, आसिफ प्रधान, प्रमोद शर्मा, मनीष नागर, विक्रम नागर, अखिलेश प्रधान, दुर्गेश शर्मा, अरुण खटाना, सुभाष भाटी, रोहित, सहित सैंकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 19:23 IST
Noida News: प्राधिकरण अधिकारियों से मिलेंगे किसान #FarmersWillMeetAuthorityOfficials #SubahSamachar