Varanasi News : 23 मार्च को टोल प्लाजा पर होगा किसानों का प्रदर्शन, मुआवजा वितरण न किए जाने से नाराज हैं किसान

पूर्वांचल किसान यूनियन के तत्वावधान में किसान नेता अजीत सिंह के नेतृत्व में आगामी 23 मार्च को चोलापुर क्षेत्र के एनएच 233 पर स्थित ढेरही टोल प्लाजा पर सैकड़ो किसानों का विरोध प्रदर्शन किए जाने संबंधित पत्रक किसानों ने संयुक्त पुलिस आयुक्त राकेश कुमार सिंह को सौपा। किसानों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 233 वाराणसी आजमगढ़ का निर्माण 2012 के प्रकरण से होना था जिसमें बीच की सड़क जनपद जौनपुर की 16 किलोमीटर का सड़क का निर्माण नहीं हुआ है जिसको लेकर किसान काफी दिनों से लड़ाई लड़ रहे लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग ने सड़क का निर्माण नहीं किया। किसानों को मुआवजा नहीं दिया और टोल प्लाजा जहां प्रस्तावित था वहां से हटाकर अप्रस्तावित टोल प्लाजा वाराणसी जनपद में बनाकर सड़क पर धड़ल्ले से टोल टैक्स की वसूली कर रही है जबकि कई बार टोल प्लाजा को बंद करने के लिए किसानों और क्षेत्र जनमानस के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था। महामहिम राष्ट्रपति जी, माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय गृह मंत्री जी व सड़क परिवहन मंत्री जी को पत्रक के माध्यम से सूचित किया गया। इसके बावजूद ढेरही टोल प्लाजा को बंद नहीं किया गया ऐसे में 20 मार्च 2025 तक शासन प्रशासन को समय दिया गया है कि ढेरही टोल प्लाजा को बंद कर दिया जाए। अन्यथा 23 मार्च 2025 को किसान सड़कों पर उतारने को बाध्य होंगे। किसानों की मांग है कि जब तक सड़क का निर्माण ना हो तब तक के लिए ढेरही वाराणसी टोल प्लाजा बंद किया जाए, दुर्घटना को देखते हुए बड़े वाहनों को सुबह 7:00 बजे से रात को 9:00 बजे तक नो एंट्री किया जाए। किसानों को तत्काल मुआवजा वितरित किया जाए तथा दुर्घटना में अब तक मृत्यु व्यक्ति के परिवार को एक करोड़ धनराशि का मुआवजा दिया जाय।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News : 23 मार्च को टोल प्लाजा पर होगा किसानों का प्रदर्शन, मुआवजा वितरण न किए जाने से नाराज हैं किसान #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #SubahSamachar