राजनाथ सिंह को फारूक अब्दुल्ला का जवाब: बोले- फिर बहाल होगा J K में अनुच्छेद 370, भले इसमें वर्षों लग जाएं

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि राज्य में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल किया जाएगा, भले इसमें कई साल लग जाएं। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों की आवाज है। इनका यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि था कि भाजपा के रहते हुए अनुच्छेद 370 की वापसी कभी नहीं हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 18:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राजनाथ सिंह को फारूक अब्दुल्ला का जवाब: बोले- फिर बहाल होगा J K में अनुच्छेद 370, भले इसमें वर्षों लग जाएं #CityStates #Jammu #FarooqAbdullah #Article37 #Bjp #NationalConference #Election #SubahSamachar