Farrukhabad: चलती बाइक पर पटाखा चलाने से हादसा, दो छात्रों की मौत…एक घायल, परिजनों में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज कस्बे के सीपी तिराहे के पास शुक्रवार को पटाखा चलाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। तीन छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर सड़क पर दैमार पटाखे चला रहे थे। तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। गिरते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे अफरा-तफरी मच गई। http:// पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में सीएचसी कायमगंज पहुंचाया, जहां मेरापुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर परौली निवासी ध्रुव तिवारी और प्रयाग तिवारी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दीपांशु यादव, निवासी दलेलगंज थाना शमसाबाद घायल हैं। हादसे की सूचना पर एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। तीनों छात्र सीपी स्कूल में पढ़ते थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 15:48 IST
Farrukhabad: चलती बाइक पर पटाखा चलाने से हादसा, दो छात्रों की मौत…एक घायल, परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Kanpur #Farrukhabad #UttarPradesh #FarrukhabadNews #FarrukhabadCrimeNews #SubahSamachar