Farrukhabad: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से केयर टेकर की मौत, सूअर फार्म के पास पड़ा मिला शव, जांच शुरू
फर्रुखाबाद जिले में जहानगंज कस्बे के पंजूखिरिया गांव में सूअर फार्म में केयर टेकर का काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। सुबह फार्म के निकट साथी ने जब शव पड़ा देखा, तो घटना की जानकारी हो सकी। घटना की भनक लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। थाना पुलिस घटनास्थल पर जांच में जुटी है। शव देख परिजन बेहाल हो गए। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के गांव हब्बापुर निवासी समरपाल शंखवार (40) पंजूखिरिया में स्थित शरद श्रीवास्तव के सूअर फार्म में केयर टेकर की नौकरी करता है। उसके साथ में भतीजा नन्हे, भरतामऊ के पप्पू व पंजूखिरिया के पूर्व प्रधान राकेश भी रहता है। बुधवार रात किसी समय फार्म के गेट के पास समरपाल के सिर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 09:52 IST
Farrukhabad: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से केयर टेकर की मौत, सूअर फार्म के पास पड़ा मिला शव, जांच शुरू #CityStates #Kanpur #Farrukhabad #FarrukhabadNews #FarrukhabadCrimeNews #SubahSamachar