ठेकेदार शमीम हत्याकांड: गवाह को सोशल मीडिया पर मिली धमकी, अनुपम दुबे के खिलाफ दी थी गवाही, रिपोर्ट दर्ज
फर्रुखाबाद जिले में ठेकेदार शमीम हत्याकांड में माफिया अनुपम दुबे को सजा होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म गरमाया हुआ है। मुकदमे में गवाह रहे भूसामंडी निवासी फजल मंसूरी ने बताया कि उन्हे सोशल मीडिया पर अप्रत्यक्ष रूप से धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए फतेहगढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। फजल मंसूरी ने पुलिस को बताया कि 27 अगस्त को न्यायालय ने माफिया अनुपम दुबे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिस मुकदमे में सजा हुई, उसमें वे गवाह हैं। सजा सुनाए जाने के बाद से ही माफिया अनुपम दुबे के गुर्गे सोशल मीडिया पर भड़काऊ व धमकी भरे पोस्ट कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 09:59 IST
ठेकेदार शमीम हत्याकांड: गवाह को सोशल मीडिया पर मिली धमकी, अनुपम दुबे के खिलाफ दी थी गवाही, रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Kanpur #Farrukhabad #UttarPradesh #FarrukhabadNews #FarrukhabadCrimeNews #ContractorShamimMurder #SubahSamachar