Farrukhabad: बसपा नेता और उसके तीन भाइयों समेत पांच पर जमीन कब्जाने की रिपोर्ट दर्ज
गैंगस्टर के मामले में मैनपुरी जेल में बंद बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे उनके तीन भाइयों और पांच अज्ञात लोगों पर धोखाधड़ी कर जमीन कब्जाने, जान से मारने का प्रयास करने समेत कई गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एसपी के आदेश पर यह कार्रवाई की है। इटावा के थाना फ्रेंड्स कालोनी के भरथना रोडस्थित कृष्णानगर निवासी राजीव कुमार ने शहर कोतवाली में बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे उनके भाई अनुराग दुबे, अमित दुबे, अभिषेक दुबे और पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में बताया है कि उनके पिता साहब सिंह ने शमसाबाद क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी खुशनूदी बेगम, साजिद खां व जाकिर अहमद खां से 24 मार्च 1999 को ठंडी सड़क स्थित अल्लाहनगर, बढ़पुर में प्लाट का बैनामा कराया था। पिता की मौत के बाद वे देखरेख करने आते थे। कोरोना के दौरान वे नहीं आ सके।इसी दौरान प्लाट की चहारदीवारी तोड़कर डॉ. अनुपम दुबे ने इसे अपने में मिला लिया। जब वहां मौजूद लोगों से कहा, तो उन्होंने धमकी देकर भागा दिया। इसी दौरान नामजद आरोपी पांच अज्ञात लोगों के साथ आ गए। इन लोगों ने सीने पर राइफल रखकर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने असलाह दिखाकर स्टांप पर हस्ताक्षर करवा लिए। इन लोगों ने चेतावनी दी कि यदि दोबारा यहां दिखाई दिए तो जान से मार देंगे। इसके बाद भय की वजह से वे यहां नहीं आए। अब उनके जेल जाने के बाद अपनी जमीन पाने की मंशा से यहां आया। राजीव ने एसपी को प्रार्थनापत्र देकर जमीन को कब्जा मुक्त करने की मांग की। एसपी ने मामले की जांच कराई। मामला जांच में सही पाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 18:48 IST
Farrukhabad: बसपा नेता और उसके तीन भाइयों समेत पांच पर जमीन कब्जाने की रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Kanpur #Farrukhabad #FarrukhabadNews #UpNews #AnupamDubey #SubahSamachar