UP: मनोज हत्याकांड…हाईकोर्ट में भी पुलिस ने नहीं छोड़ा था प्रीति का पीछा, जबरन लिखाया- कोई कार्रवाई नहीं करोगे

फर्रुखाबाद जिले मे दो लोगों को छह दिन तक अवैध हिरासत में रखने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को सख्त रुख दिखाया। दरअसल एडवोकेट संतोष पाण्डेय ने फतेहगढ़ निवासी प्रीति यादव की तरफ से एक हैवियस काॅर्पस (बंदी प्रत्यक्षीकरण अवैध ढंग से हिरासत में रखना) याचिका दाखिल की थी। इसके बाद आठ सितंबर को कायमगंज थाने की पुलिस रात में प्रीति यादव के घर में घुस गई। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा, सीओ समेत चार-पांच पुलिस वाले शामिल थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 06:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मनोज हत्याकांड…हाईकोर्ट में भी पुलिस ने नहीं छोड़ा था प्रीति का पीछा, जबरन लिखाया- कोई कार्रवाई नहीं करोगे #CityStates #Kanpur #Farrukhabad #UttarPradesh #FarrukhabadNews #FarrukhabadCrimeNews #ManojMurderCase #FarrukhabadSpArtiSingh #SubahSamachar