Fashion : इंडियन के साथ वेस्टर्न ड्रेस में भी जलवा बिखेरती हैं पूजा हेगड़े, देखें तस्वीरें

Fashion : ग्लैमर की दुनिया में मशहूर अदाकारा पूजा हेगड़े किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि तमिल और तेलगु फिल्मों में भी बराबर काम किया है। पूजा अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। आए दिन वो सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज पोस्ट करके लोगों को अपनी अदाओं का दीवाना बना देती हैं। चाहे वेस्टर्न आउटफिट हो या फिर ट्रेडिशनल, पूजा का हर अंदाज लोगों को भा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी को स्टाइलिश के साथ-साथ खूबसूरत दिखना है तो उन्हें पूजा हेगड़े से प्रेरणा लेनी चाहिए।इसी के चलते आज हम आपको पूजा के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बताएंगे जिनके टिप्स लेकर आप भी जलवा बिखेरने को तैयार हो सकतीहैं। ये ऐसे लुक्स हैं जिन्हें आप किसी त्योहार, शादी के कार्यक्रमों के अलावा क्लब की पार्टियो मे भी कैरी कर सकती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 15:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fashion : इंडियन के साथ वेस्टर्न ड्रेस में भी जलवा बिखेरती हैं पूजा हेगड़े, देखें तस्वीरें #Fashion #National #PoojaHegde #TraditionalDressForWomen #PartyWearDress #SubahSamachar