Fashion Tips : ट्रेडिशनल लुक में बरपाना चाहती हैं कहर तो शहनाज गिल के इन 5 आउटफिट से हों इंस्पायर

Fashion Tips : टेलिविजन के बहुचर्चित शो बिग बॉस के सीजन 14 से रिकॉर्ड तोड़ सुर्खियां बटोरने वाली शहनाज गिल को 'पंजाब की कैटरीना कैफ' भी कहा जाता है। शो खत्म होने के बाद से उन्होनें खुद में काफी बदलाव किया। अब लोग शहनाज गिल के गानों के साथ-साथ उनकी फिटनेस और ड्रेसिंग सेंस की भी काफी तारीफ करते हैं। शहनाज को हाल ही में कई तरह के वेस्टर्न आउटफिट में देखा गया, जो लोगों को काफी पसंद भी आया। पर, आज हम आपको शहनाज के पांच ऐसे ट्रेडिशनल लुक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देखकर हर कोई उनका दीवाना बन जाता है। ये ऐसे लुक्स हैं जिन्हें आप किसी त्यौहार के अलावा शादी में भी कैरी कर सकती है। शहनाज के लुक को कैरी करने के बाद आप ना सिर्फ स्टाइलिश लगेंगी बल्कि काफी कंफर्टेबल भी रहेंगी। आइए आपको भी इन लुक्स के बारे में बताते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 12:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fashion Tips : ट्रेडिशनल लुक में बरपाना चाहती हैं कहर तो शहनाज गिल के इन 5 आउटफिट से हों इंस्पायर #Fashion #National #ShehnaazGill #TraditionalDress #EthnicWear #EthnicDressesForWomen #SubahSamachar