Winter Wear: सर्दियों में हो रही है बारिश तो इस तरह के आउटफिट आएंगे काम, ठंड के साथ बरसात से होगा बचाव
Clothes For Rainy Weather Outfits For Winter Season: सर्दियों का मौसम है, साथ ही इतनी ठंड के बीच बारिश भी हो रही है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में बारिश हो रही है। इस मौसम में बारिश ठंड को बढ़ा देता है। साथ ही सर्दियों में ऊनी कपड़े पहनने वाले लोग ठंड से तो बच जाते हैं लेकिन बारिश में भीगने से नहीं बच पाते। ऐसे में सर्दी तो लगती ही है, साथ ही ऊनी कपड़े गीले हो जाते हैं, जिन्हें सुखाना आसान नहीं।सर्दियों में बारिश के दौरान ठंड से बचना और स्टाइलिश दिखना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन सही आउटफिट्स के साथ यह आसान हो सकता है। इस लेख में जानिएकुछ ऐसे फैशन टिप्स और आउटफिट्स के बारे में, जो सर्दियों और बारिश दोनों से बचाएंगे और आपको ट्रेंडी लुक देंगे। वॉटरप्रूफ जैकेट बाजार में कई ऐसे विंटर जैकेट उपलब्ध हैं जो वाटरप्रूफ होते हैं। इस तरह के जैकेट आपको सर्दी से तो बचाते ही हैं, वहीं अगर बारिश में बाहर निकल रहे हैं तो अंदर तक भीगने नहीं देते। ये बरसात के पानी से आपको भीगने से बचाते हैं। खास बात ये है कि वाटरप्रूफ जैकेट क्लासीलुक दे सकते हैं। फ्लीस लाइनिंग या इंसुलेटेडजैकेट्स अच्छे होते हैं जो पहनने में भारी भरकम नहीं, बल्कि हल्के और गर्माहट देने वाले होते हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए न्यूट्रल या बोल्ड कलर के ट्रेंच कोट चुनें, जो हर आउटफिट के साथ मैच कर जाएं। वूलन स्वेटर और इनर लेयरिंग बारिश के दौरान हल्के और गर्म वूलन स्वेटर या फ्लीस जैकेट पहनें। इसके साथ अंदर थर्मल इनर या टर्टल नेक स्वेटर कैरी करें।लेयरिंगसे ठंड से बचाव होगा और आप जरूरत पड़ने पर लेयर को उतार भी सकते हैं। वाटरप्रूफ पैंट्स या डेनिम नॉर्मल जींस या कॉटन पैंट्स की जगह वॉटरप्रूफ पैंट्स या स्किनी डेनिम पहनें। वॉटरप्रूफ पैंट्स जल्दी सूखती हैं और डेनिम ठंड से बचाती है। कैप और हुडीज सर्दियों में हुडीज स्टाइलिश और आरामदायक रहते हैं। वहीं घर से निकलने से पहले जांच लें कि आज बारिश होनी है या नहीं। अगर बारिश होने की संभावना हो तो हुडीज जरूर पहन लें। ऐसे हुडीज और जैकेट्स जिसमें कैप लगी हो, वे बारिश में काफी मददगार होती हैं। वॉटरप्रूफ कैप्स पहनें जो सिर और बालों को सूखा रखें। लेदर या वाटरप्रूफ बूट्स बारिश के दौरान जूतों का गीला होना सबसे बड़ी समस्या होती है। ऐसे मेंलेदर बूट्सयावाटरप्रूफ शूजपहनें।एंकल या लॉन्ग बूट्स स्टाइलिश दिखते हैं और पैरों को सूखा रखते हैं। सर्दियों में बारिश के बीच स्टाइलिश दिखने के लिएब्लैक, ब्राउन या टैन कलर के बूट्स पहन सकते हैं जो हर आउटफिट के साथ मैच हो जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 15:58 IST
Winter Wear: सर्दियों में हो रही है बारिश तो इस तरह के आउटफिट आएंगे काम, ठंड के साथ बरसात से होगा बचाव #Fashion #National #RainyWeather #WinterSeason #FashionTips #Outfits #SubahSamachar