Fastag: किस टोल पर काम करेगा 3 हजार रुपये वाला पास और किस पर नहीं? यहां जानें खरीदने से लेकर हर एक जरूरी बात

FASTag Annual Pass: अगर आप भी काफी ट्रैवल करते हैं तो आपके लिए कल यानी 15 अगस्त 2025 से एक नया वार्षिक फास्टैग पास शुरू हो रहा है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने निजी वाहन चालकों को बड़ी राहत देते हुए ये एलान किया था। ये फास्टैग कल यानी 15 अगस्त से आप खरीद सकेंगे। मौजूदा समय में अगर हम टोल से गुजरते हैं तो हमें हर एक टोल के लिए अलग-अलग पेमेंट करनी होती है। हालांकि, ये सब पेमेंट फास्टैग के जरिए हो जाती है और पैसा आपके फास्टैग अकाउंट से कट जाता है। इसके लिए फास्टैग को रिचार्ज करना होता है, लेकिन अगर आप ये वार्षिक फास्टैग खरीद लेते हैं तो आपको इसका फायदा टोल पर मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं इस एनुअल फास्टैग के बारे में विस्तार से

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 11:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fastag: किस टोल पर काम करेगा 3 हजार रुपये वाला पास और किस पर नहीं? यहां जानें खरीदने से लेकर हर एक जरूरी बात #Utility #National #FastagAnnualPass #Fastag #Fastag3000Recharge #SubahSamachar