Fatehabad News: नॉर्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में तमन्ना ने जीता रजत पदक

रतिया। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के इंडोर हाल में इंडिया ताइक्वांडो के बैनरतले आयोजित नॉर्थ जोन क्लब ताइक्वांडो चैंपियनशिप में राजकीय महिला कॉलेज रतिया की छात्रा तमन्ना ने सीनियर महिला वर्ग के 53 किलो भारवर्ग में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता है। एशियाई चैंपियनशिप ईरान के लिए भारतीय टीम के चयन के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से 23 राज्यों के सैकड़ों महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की। वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन के कोआर्डिनेटर मास्टर किराश बाहरी व इंडिया ताइक्वांडो की वाइस प्रेसिडेंट वीना अरोड़ा ने तमन्ना को पदक पहनाकर सम्मानित किया। जिला ताइक्वांडो संघ के प्रधान जसवीर थिंद, जिला सचिव राजपाल पन्नू, उपप्रधान सतपाल विनायक, संयुक्त सचिव रवि कंबोज, तकनीकी निदेशक बूटा सिंह, सलाहकार गुरदास शर्मा, डीपीई सूरजभान ने खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehabad News: नॉर्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में तमन्ना ने जीता रजत पदक #Silver #NorthZone #Taekwondo #SubahSamachar