Fatehabad: रात्रि प्रवास कार्यक्रम में नहीं पहुंचे पब्लिक हेल्थ अधिकारी, डीसी ने जेई को लगाई फटकार
फतेहाबाद प्रशासन की ओर से मंगलवार को गांव ढाणी ढाका में रात्रि प्रवास कार्यक्रम हुआ। इसमें उपायुक्त मनदीप कौर और एसपी आस्था मोदी भी पहुंचीं। रात्रि प्रवास के दौरान आम लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों की भी 41 शिकायतें सुनी गईं। इनमें 12 का मौके पर समाधान किया गया। ग्रामीणों की मांग पर उपायुक्त ने रोडवेज अधिकारियों को बुधवार सुबह से चलाने के निर्देश दिए। सरपंच मोहित और ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की समस्या बता समाधान की मांग की। कार्यक्रम में कई विभागों के अधिकारी न आने पर डीसी नाराज हुईं। ग्रामीणों ने कहा कि पानी में घुले हुए ठोस पदार्थ (टीडीएस) ज्यादा हैं। इस कारण इसे पीकर लोग बीमार हो रहे हैं। इससे बचाव के लिए क्षेत्र की पेजयल योजनाओं में नहरी पानी की आपूर्ति शुरू की जाए। कार्यक्रम में जब उपायुक्त ने विभाग के अधिकारियों के बारे पूछा तो कई जेई मौजूद मिले लेकिन एसई, कार्यकारी अभियंता या एसडीओ नहीं आए थे। इस पर उपायुक्त नाराज हुईं। उन्होंने उच्चाधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। हालांकि बाद में एसडीओ कार्यक्रम में आ गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 10:10 IST
Fatehabad: रात्रि प्रवास कार्यक्रम में नहीं पहुंचे पब्लिक हेल्थ अधिकारी, डीसी ने जेई को लगाई फटकार #CityStates #Fatehabad #PublicHealthDepartment #IrrigationDepartment #SubahSamachar