Fatehpur: अचानक ढह गई कच्ची कोठरी, मलबे में दबकर बुजुर्ग महिला की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

फतेहपुर जिले के बहुआ कस्बे में मकान की कच्ची कोठरी ढह जाने से एक बुजुर्ग महिला की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर कस्बे में हुई, जहां शांति देवी (59) पत्नी प्रेम बाबू तिवारी की कच्ची दीवार गिरने से मौत हो गई। शांति देवी अपने पक्के मकान के एक दूसरे हिस्से में बनी कच्ची कोठरी में सामान निकालने गई थी।तभी अचानक कोठरी ढह गई और वह मलबे के नीचे दब गई। सुबह जब शांति देवी दूध लेने के लिए अपनी बहू के पास नहीं गईं, तो बहू मोना देवी ने घर जाकर देखा। तब उन्हें पता चला और परिजनों ने मिट्टी का मलबा हटाया, जिसके बाद शांति देवी का शव मिला। मृतका की कोई संतान नहीं थी और वह मकान में अकेली रहती थी। मृतका की देखरेख उसका देवर प्रकाश बाबू तिवारी करता था। प्रभारी निरीक्षक एसबी सिंह ने बताया कि कोठरी गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 13:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehpur: अचानक ढह गई कच्ची कोठरी, मलबे में दबकर बुजुर्ग महिला की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा #CityStates #Kanpur #Fatehpur #FatehpurNews #FatehpurCrimeNews #SubahSamachar