Fatehpur Road Accident: खड़ी किया में फॉर्च्यूनर की टक्कर, मामी-भांजे की मौत और आठ घायल, अस्पताल में भर्ती

फतेहपुर जिले में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने रविवार सुबह करीब सात बजे श्रद्धालुओं की खड़ी कार में टक्कर मार दी। हादसे में महिला और उसके भांजे की मौत हो गई। दोनों वाहनों के आठ लोग घायल हो गए। फॉर्च्यूनर की टक्कर से बिजली पोल टूटकर अलग हो गया। राजस्थान प्रांत करौली जिला टोडाभीम निवासी गिरिराज प्रसाद सोनी ने बताया कि वह अपनी किया कार से पत्नी राधा सोनी (58),भांजा कृष्णकांत सोनी (45), भांजी सुमन (42)पत्नी कृष्णकांत, अन्ना सोनी (13) पुत्र कृष्णकांत, चालक हरिसिंह मीना (48) संग प्रयागराज महाकुंभ स्नान को जा रहे थे। फॉर्च्यूनर की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रतिघंटा थी हाईवे पर थरियांव थानांतर्गत बहिलापुर के पास गिरिराज ने शौचक्रिया को कार रुकवाई। कार हाईवे किनारे खड़ी कराने के बाद नजदीक में गिरिराज शौच करने गए थे। इस दौरान करीब 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आई फॉर्च्यूनर ने किया कार में पीछे से टक्कर मार दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 11:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehpur Road Accident: खड़ी किया में फॉर्च्यूनर की टक्कर, मामी-भांजे की मौत और आठ घायल, अस्पताल में भर्ती #CityStates #Kanpur #Fatehpur #UttarPradesh #FatehpurNews #FatehpurCrimeNews #FatehpurRoadAccident #SubahSamachar